रिपोर्ट: सौरभ पाठक।
इगलास। भीषण गर्मी ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। दोपहर के समय लोग तेज धूप से बचने के लिए घरों में रहने को मजबूर हैं। ऐसे में अलीगढ़ रोड पर श्री मुरली वाला युवा सेवा समिति (रोटी बैंक) द्वारा एक सराहनीय पहल की। एकादशी पर राहगीरों के लिए शीतल शरबत प्याऊ और ठंडे तरबूज की सेवा लगाई गई।
सेवा शिविर दोपहर से प्रारंभ होकर शाम तक जारी रहा। जिसमें बड़ी संख्या में राहगीरों, वाहन चालकों और आम नागरिकों ने रुककर शरबत व तरबूज का आनंद लिया। गर्मी से बेहाल लोगों के लिए यह सेवा एक संजीवनी की तरह साबित हुई। शीतल पेय पदार्थों से जहां लोगों को ताजगी मिली, वहीं संस्था के इस प्रयास से उनके चेहरे पर राहत और मुस्कान भी दिखाई दी।
संस्था के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी ने बताया कि गर्मी में शीतल जल व पेय पदार्थों की सेवा केवल राहत नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी और मानवता के प्रति करुणा का प्रतीक है। हमारा छोटा सा प्रयास लोगों के लिए बड़ी राहत बन सकता है। लोगों ने संस्था के कार्य की सराहना की।
इस अवसर पर यतेंद्र प्रताप सिंह, लक्ष्मी नारायण कौशिक, सुनील शर्मा, लव मित्तल, विशाल शर्मा, अतेंद्र अग्रवाल, विपिन वशिष्ठ, राहुल शर्मा, शिवा, गिरधारी, मोहन आदि थे।
