बस्ती। स्वामी दयानन्द पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुरतीहट्टा बस्ती में गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों शिक्षकों द्वारा जयघोष के साथ प्रभात फेरी निकाली गई जो विद्यालय से प्रारंभ होकर नई बाजार, करूआ बाबा चौक, रेलवे स्टेशन होते हुए विद्यालय पर संपन्न हुई।



इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा दुर्गेश पाल चिकित्सक मेडिकल कॉलेज बस्ती एवं ओमप्रकाश आर्य द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ओम प्रकाश आर्य द्वारा मुख्य अतिथि को ओम चित्र भेंट कर उनका सम्मान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने गीत कविता, भाषण, लघु नाटिका और वसन्त गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। देशभक्ति गीत वन्दे मातरम् गीत की सामूहिक प्रस्तुति कर बच्चों ने सिर्फ वाहवाही ही नहीं लूटी बल्कि सबको देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रबन्धक श्री ओमप्रकाश आर्य जी ने कहा कि हमारे लिए राष्ट्र हित सर्वोपरि होना चाहिए। किसी भी राष्ट्र का उत्थान उसके नागरिकों द्वारा राष्ट्र के प्रति निष्ठावान एवं कर्तव्यपरायणता की भावना में ही निहित है। राष्ट्र की उन्नति ही हमारी स्वयं की उन्नति भी है।
किसी राष्ट्र के नागरिकों की ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में लगकर ही एक वैभवशाली राष्ट्र का निर्माण संभव हो पाता है। एक राष्ट्र का पतन वहाँ सुनिश्चित है जहाँ उसके नागरिकों के द्वारा राष्ट्रहित से ज्यादा स्वयं के हितों की चिंता की जाती है।
हमारे गणतंत्र दिवस की सफलता इसी में है कि हम सबके भीतर राष्ट्र प्रेम का भाव जन्म ले सके क्योंकि राष्ट्र प्रेम की भावना ही राष्ट्र उत्थान के साथ-साथ स्व उत्थान की भावना भी है। माँ भारती की सेवा में सतत संलग्न वीर सैनिकों को प्रणाम करते हुए, माँ भारती की रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले उन वीर सपूतों को बार – बार नमन जिन्होंने इस माँ भारती के वैभव को सदा सर्वदा ऊँचा और अमर बनाए रखा।
उन्होंने आह्वान किया कि आओ राष्ट्र हित में अपने अपने निजीं स्वार्थों की आहुतियां देते हुए इस गणतंत्र को सफल बनायें।
मुख्य अतिथि डा0 दुर्गेश पाल जी ने कहा कि आज ही के दिन 26 जनवरी को स्वतंत्रता सेनानियों के कठिन संघर्षों के बाद भारत अग्रेंजी हुकूमत से आजाद हुआ था और गणतंत्र की स्थापना हुई थी। यह दिन हमें स्वामी दयानंद, महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस, चन्द्र शेखर आजाद समेत सैकड़ों महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, तपस्या और बलिदान की याद दिलाता है ।
आज देश तरक्की के नित नये आयाम बना रहा है। हम विज्ञान, शिक्षा, कृषि, साहित्य, खेल, टेक्नोलाॅजी आदि क्षेत्रों में विश्व स्तर पर उपलब्धियां हासिल कर रहे है। यह भी सच है कि गणतंत्र के इतने बरसों बाद भी आज भारत अपराध, भरष्टाचार, हिंसा, नक्सलवाद आतंकवाद, गरीबी, बेरोजगारी, जैसी समस्याओं से लड़ रहा है हम सभी को मिलकर एक होकर इन समस्याओं को खत्म करनें का संकल्प लेना चाहिए ।जिससे “एक भारत श्रेष्ठ भारत “का सपना साकार हो सके।
आज हम पावन तिरंगे के नीचे एकजुट होकर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हुए देश की एकता, अखण्डता, अक्षुण्ता को बनायें रखनें के लिए संकल्प लेते हैं।
विशिष्ट अतिथि निवेदिता आर्य ने कहा कि आज के युवा पीढ़ी का परिचय उनके गौरवशाली इतिहास से अवश्य कराया जाना चाहिए जिससे हमारे युवाओं में देश के प्रति निष्ठा, समर्पण, शौर्यता, देशभक्ति का भाव समाहित हो सके। इससे ही देश की अखंडता, एकता, भारतीय धरोहर, संस्कृति, सभ्यता, परम्परा सुरक्षित रहेगी। प्रधानाध्यापक आदित्यनारायण गिरि ने उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ ही बच्चों में राष्ट्रभक्ति की भावना भरना विद्यालय का मुख्य उद्देश्य है। पुरस्कार और मिष्ठान्न वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
