
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल(आरक्षी) भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड(UPPRPB) ने गुरुवार दोपहर में यूपी पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट घोषित कर दिया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। या
इसके साथ ही अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण (डीवी/पीएसटी) के लिए अर्ह पाये गये अभ्यर्थियों की सूची यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
Short listed candidates for DV/PST in constable CP exam 2023
Note- अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण (डीवी/पीएसटी) के अर्ह अभ्यर्थी Ctrl+F का उपयोग कर अपना पंजीकरण संख्या या अनुक्रमांक दर्ज कर अपना परिणाम देख सकते हैं।
बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में कुल 1,74,316 उम्मीदवार फिजिकल के लिए चयन किए गए हैं। इस साल यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए कुल 48,17,441 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। इसमें 15 लाख महिला उम्मीदवार शामिल थीं। लिखित परीक्षा में करीब 34.6 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल (आरक्षी) नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के लिये दुबारा लिखित परीक्षा दिनांक 23, 24, 25, 30 तथा 31 अगस्त 2024 को आयोजित किया गया था। UP Police Constable Bharti 2024 में लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल के लिए रिक्तियों के 2.5 गुना अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। यूपी पुलिस विभाग की ओर से जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक जो उम्मीदवार रिटेन टेस्ट में सफल हो गए हैं वे भर्ती के अगले चरण पीईटी / डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में भाग ले सकेंगे। फिजिकल टेस्ट का आयोजन दिसंबर के तीसरे सप्ताह में प्रस्तावित है।

