
बस्ती। शहर से सटे हरदिया चौराहा के निकट अनियंत्रित बाइक सवार डंफर में पीछे से टकरा गया। दुर्घटना में बाइक सवार रिटायर्ड लेखपाल व उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई।
28 वर्षीय विवेक धर द्विवेदी निवासी पचारी खुर्द भितेहरा थाना रुधौली जनपद बस्ती मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे अपने 67 वर्षीय पिता रिटायर्ड लेखपाल विद्याधर द्विवेदी के साथ किसी काम से बस्ती जा रहे थे। अभी वे हरदिया चौराहा के पास पहुंचे ही थे कि अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित हो आगे चल रही डंफर में जा घुसी। राहगीरों द्वारा इस बात की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना पर चौकी प्रभारी पटेल चौक संजय कुमार मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दोनों घायलों को एम्बुलेंस से इलाज हेतु जिला अस्पताल भिजवाया व घटना की सूचना स्वजन को दी। दिवंगत विवेक अपनी माता पिता की इकलौती संतान था। इसी वर्ष अप्रैल में ही उसकी शादी हुई थी। पिता विद्याधर दुबे लेखपाल पद से सेवानिवृत्त हुए थे। पुलिस ने डंफर व मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया है। पिता पुत्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।