
हरिद्वार से शैलेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार(उत्तराखंड)। ज्वालापुर क्षेत्र में सेक्टर 2 बैरियर के पास बीएचईएल से सेवानिवृत एक अधिकारी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें उन्होंने अपनी इच्छा से आत्महत्या करने और किसी के भी इसमें जिम्मेदार नहीं होने की बात लिखी हैं। जीआरपी ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
पुलिस के अनुसार, नवीन मिश्रा (उम्र 66 वर्ष) निवासी हरिद्वार ग्रीन रोशनाबाद सिडकुल बीएचईएल से 5 साल पहले जीएम के पद से सेवानिवृत हुए थे। मंगलवार की दोपहर वह सेक्टर 2 बैरियर के पास पहुंचे, वह रेलवे ट्रैक पर खड़े हो गए और सामने से आ रही ट्रेन राप्ती गंगा के आगे कूद गए। मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
कार्यवाहक जीआरपी थाना अध्यक्ष ममता गोला ने बताया कि मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात लिखी है।