
गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रधान वित्त सलाहकार रोहित राज गुप्ता ने 29 अगस्त को लेखा विभाग में आयोजित एक समारोह में 31 अगस्त, 2025 को सेवानिवृत्त हुए वरिष्ठ लेखाकार रंजन कुमार पांडेय को सम्मानित किया।
उन्हें गोल्ड प्लेटेड मेडल, समापक राशि का प्रपत्र और सेवा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने उनके निष्ठापूर्ण कार्यों की सराहना करते हुए सेवानिवृत्त जीवन के लिए स्वस्थ एवं सुखमय भविष्य की शुभकामनाएं दीं। समारोह में लेखा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी तथा सेवानिवृत्त रेलकर्मी के परिजन उपस्थित रहे।