
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न मनरेगा कन्वर्जेन्स विभागों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि पिछले वर्षों में जिन परियोजनाओं पर स्वीकृति जारी की गयी है उनको एक माह के भीतर पूर्ण कराये एवं उनकी प्रगति आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु सभी कन्वर्जेन्स विभाग 15 दिवस के अन्दर अपनी कार्ययोजना एवं प्रस्ताव उपलब्ध करा दें।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि जिन विभागों द्वारा पूर्व वर्षों में स्वीकृतियां प्राप्त की गयी है किन्तु अभी तक इनके द्वारा कार्य प्रारम्भ नहीं कराया गया है उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाए।
जिलाधिकारी द्वारा मनरेगा योजना की समीक्षा में निर्देशित किया गया कि शत-प्रतिशत ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्य नियमित रूप से चलते रहें तथा मनरेगा के पिछले वर्षों के अपूर्ण कार्यों को अभियान चला कर पूर्ण कराए। वृक्षारोपण हेतु पूर्व तैयारी सुनिश्चित कर लें। खण्ड विकास अधिकारी मनरेगा कार्यों का नियमित रूप से निरीक्षण करते रहे। खेल मैदान, स्कूल बाउण्ड्री, अमृत सरोवर, आंगनबाड़ी भवनों को यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि समूह गठन, बैंक क्रेडिट लिंकेज, टी0एच0आर0 प्लान्ट का संचालन, एवं एन0आर0एल0एम0 के कैडर से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर प्रगति सुनिश्चित किया जाए।
प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा में निर्देशित किया गया कि पूर्व वर्षों के लम्बित आवासों को शत-प्रतिशत पूर्ण कराए, वर्तमान में चल रहे सर्वे में कोई पात्र व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए।
इस अवसर पर उपायुक्त श्रम रोजगार प्रभात कुमार द्विवेदी, परियोजना निदेशक संजय नायक एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) तथा कन्वर्जेन्स विभागों के अधिशासी अभियन्ता, ड्रनेज खण्ड, सरयू नहर खण्ड, प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0, भूमि संरक्षण अधिकारी (कृषि), सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, नहर विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला मिशन प्रबन्धक (एन0आर0एल0एम0) सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।