टिहरी गढ़वाल। जनपद टिहरी गढ़वाल के ब्यासी क्षेत्र अंतर्गत गुल्लर के समीप देर रात एक सड़क हादसा हो गया। 15 दिसंबर 2025 को मध्यरात्रि करीब 1:22 बजे एक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना की सूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) की टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुंचने पर SDRF टीम ने पाया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन (थार) गहरी खाई में गिरा हुआ था, जिसमें कुल 5 लोग सवार थे। टीम ने त्वरित एवं समन्वित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए सभी घायलों को सुरक्षित रूप से खाई से बाहर निकाला।
रेस्क्यू के बाद घायलों को मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया और इसके बाद एम्बुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल भेजा गया। राहत की बात यह रही कि समय पर की गई कार्रवाई से सभी घायलों की जान बचा ली गई।
