भदैंया/सुल्तानपुर। भदैया विकासखंड के ग्राम पंचायत मलिकपुर से वजूपुर गांव को जोड़ने वाली लगभग एक किलोमीटर लंबी सड़क पहली बारिश में ही खराब हो गई है। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो जाने के कारण यात्रियों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क मलिकपुर से करोमी, डडवा, अहिरौली, भटपुरवा, नखराही और हड़ाही जैसे कई गांवों को जोड़ती है।
अनुमान है कि इस मार्ग से प्रतिदिन लगभग 5000 लोग यात्रा करते हैं। सड़क की खराब हालत के कारण ई-रिक्शा, फोर-व्हीलर और टू-व्हीलर चालकों को विशेष रूप से दिक्कतें आ रही हैं। गड्डों के कारण दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है।
गांव के शाहनवाज, करन, शिक्षक इंद्रेश यादव, एडवोकेट भयंदरजीत यादव और श्यामानंद दुबे आदि ग्रामीणों ने सड़क की खराब गुणवत्ता पर चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि हाल ही में बनी कई सड़कें एक भी बारिश नहीं झेल पाईं और ध्वस्त हो गईं, क्योंकि उन पर रोलर नहीं चला।
ग्रामीणों ने लंभुआ विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों पर भी सवाल उठाए हैं। उनका आरोप है कि सड़क निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता की जांच के लिए जनप्रतिनिधि कभी क्षेत्र का दौरा नहीं करते, शिकायत करने पर भी वे नहीं आते। ग्रामीणों ने इस सड़क का तत्काल निर्माण कार्य करवाने की मांग की है ताकि उनकी समस्याएं दूर हो सकें।
