
•परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने आर एम गोरखपुर को दिया निर्देश। तत्काल अमल के आदेश
बस्ती। बस्ती महुली मार्ग पर दो जोड़ी रोडवेज की बस चलाने हेतु छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष दुर्गादत्त पाण्डेय ने परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से मिल कर आग्रह किया और इससे संबंधित पत्र भी सौंपा। इस बारे में परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने आर एम गोरखपुर को दिया निर्देश इस पर तत्काल अमल के आदेश दिए।
श्री पाण्डेय ने पत्र मे लिखा कि मेरा पैतृक निवास स्थान महसो है जो बस्ती महुली मार्ग पर 10 वें किलोमीटर पर स्थित है। बस्ती महुली मार्ग जनपद बस्ती और संतकबीर नगर को जोड़ता है और आबादी के हिसाब से एक व्यस्त मार्ग है जो सीधे बस्ती मुख्यालय पर लोगों की पहुँच बनाता है इस मार्ग पर वर्षों पहले प्राइवेट बस आपरेटरों द्वारा बस की सुविधा के चलते लोगों को आवागमन की सुविधा थी पर सालों से इसके बंद होने से लोगों को आवागमन मे दिक्कत और परेशानी का सामना करना पड़ता है।
श्री पांडेय ने परिवहन मंत्री का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि इस रोड से बस्ती शहर मे स्थापित उच्च शिक्षा के केंद्र शिवहर्ष किसान और एपीएन कालेज और महिला महाविद्यालय तक छात्रों की सीधी पहुँच है। एक समय इस रूट पर प्राइवेट बस का संचालन होता था कंपनी बाग से उसके बंद होने के बाद आम जन एवं कॉलेज के छात्र छात्राओं को असुविधा हो रही है जिसके दृष्टिगत सरकारी बस के संचालन से सुविधा होगी।
आप से अनुरोध करना है कि इस व्यस्ततम मार्ग कि स्थिति और विभिन्न पहलुओं कि स्थिति को देखते हुए परिवहन निगम की दो जोड़ी बसें कंपनी बाग चौराहा बस्ती से महुली संतकबीरनगर तक चलाने हेतु आदेशित करने से आम जन को लाभ मिलेगा और उनका सफर आसान होगा जिस पर उन्होंने सहर्ष स्वीकृति दी और निर्देश जारी किए।