•मुस्लिम बहुल दरियापुर में हिन्दू सम्मेलन, उमड़ा सनातन समुदाय।
सुल्तानपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर सुल्तानपुर शहर के दरियापुर में आयोजित हिंदू सम्मेलन में रविवार को हिन्दू धर्म ध्वजा संवाहक फायरब्रांड वक्त सगरा पीठाधीश्वर अभय चैतन्य बाल ब्रह्मचारी फलाहारी मौनी महाराज की दहाड़ सुनाई दी। राष्ट्रविरोधी तत्वों को उन्होंने खूब ललकारा।
सम्पूर्ण सनातन समाज का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि अब देश धर्म और समाज के लिये ’मर मिटेंगे’। यह कहना छोड़ दो। अब सदैव यह बोलो राष्ट्रद्रोहियों को मारेंगे और मिटा देंगे। हिंदी हिन्दू हिंदुस्थान के लिए समर्पित अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि हिंदुओं की अपने संस्कार और व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाना होगा। हर एक व्यक्ति राष्ट्र के प्रति समर्पित हो, सबमें राष्ट्रभक्ति की भावना हो तभी देश उन्नति कर सकता है।
उन्होंने उपस्थित लोगों को राष्ट्र की सेवा का संकल्प दिलाया। कहा कि सभी को एकजुट रहना होगा, तभी हम सफल हो सकेंगे। बतौर मुख्य अतिथि पधारे ओजस्वी साधु की क्षेत्रवासियों ने खूब अगवानी की।
इंडियन बैंक के बगल स्थित मैरिज लॉन में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांतीय उपाध्यक्ष विक्रम बृजेंद्र सिंह की अध्यक्षता व पालक की भूमिका निभा रहे पालिकाध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल की देखरेख में ये सम्मेलन आयोजित था।
मुख्य वक्ता संघ के सह जिला कार्यवाह शक्ति प्रकाश ने हिन्दू संस्कृति और सभ्यता के संरक्षण पर सारगर्भित भाषण दिया। पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि अब हिंदुत्व पुनरुत्थान होकर रहेगा। संपूर्ण हिंदू समाज जागृत हो गया है।
कार्यक्रम में सभासद अफजल अंसारी की हिन्दू सम्मेलन की सफलता के लिये किये गए प्रयासों की सभी ने भूरि भूरि प्रशंसा की।
कार्यक्रम में राजकुमार सोनी सभासदगण योगेश मिश्र, अफजल अंसारी व विजय सेक्रेटरी, अभिषेक सिंह चौहान, रामनारायण गुप्त, सुधा सिंह आदि ने सक्रिय योगदान किया। भाजपा नेता संतोष मिश्र, डॉ डीएस मिश्रा, गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह, विश्व हिंदू महासंघ के डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह, गोमती मित्र मंडल के रमेश माहेश्वरी, सौरभ सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
