
इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां किन्नरों के दो गुटों के बीच चल रहे विवाद ने एक भयावह मोड़ ले लिया। प्रताड़ना, कुकर्म और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर एक गुट के 24 किन्नरों ने सामूहिक रूप से फिनाइल पीकर अपनी जान देने की कोशिश की। घटना के बाद शहर में हड़कंप मच गया और पुलिस ने कथित पत्रकार समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, यह पूरी घटना इंदौर के दो प्रमुख किन्नर गुटों पायल गुरु और सपना हाजी के बीच लंबे समय से चल रहे वर्चस्व के विवाद का नतीजा है। यह विवाद नंदलालपुरा और एमआर-10 इलाके में सक्रिय इन गुटों के बीच काफी समय से पनप रहा था।
इसी विवाद का फायदा उठाने के लिए पंकज जय नामक एक कथित पत्रकार और उसका साथी अक्षय, पायल गुरु गुट के पास पहुंचे। उन्होंने खुद को पत्रकार बताकर किन्नरों की छवि खराब करने की धमकी दी और उनसे पैसों की मांग करने लगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, जब किन्नरों ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो आरोपी पंकज ने कथित तौर पर एक किन्नर को जबरन एक बिल्डिंग में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद उसने धमकी दी कि अगर इस बारे में पुलिस में शिकायत की गई तो वह उनके खिलाफ ही झूठा केस दर्ज करा देगा। इस लगातार प्रताड़ना और खौफ से तंग आकर, एक ही गुट के 24 किन्नरों ने एक साथ फिनाइल पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
जब साथी किन्नर लौटे तो उन्होंने सभी को बेसुध पाया, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, दरवाजा तोड़ा और सभी 24 किन्नरों को ऑटो, एम्बुलेंस और पुलिस वाहनों की मदद से तुरंत एमवाय अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल, सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।
इस घटना की खबर फैलते ही, पीड़ित गुट के साथी किन्नरों ने जवाहर मार्ग पर सड़क पर लेटकर चक्काजाम कर दिया और दूसरे गुट की सपना हाजी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
पंढरीनाथ थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायत के आधार पर देर रात संयोगितागंज थाने में सपना हाजी, राजा हाशमी, कथित पत्रकार पंकज जय और उसके साथी अक्षय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि इस विवाद की जड़ करीब 150 करोड़ रुपये की संपत्ति है। नंदलालपुरा के दोनों डेरों में रहने वाले किन्नरों के पास आलीशान मकान, गाड़ियां और कीमती ज्वेलरी हैं। अब यह विवाद धार्मिक और आर्थिक दोनों रूपों में बढ़ता जा रहा है।
00