-दशहरा और मेला क्षेत्र में कंपनीबाग-गांधीनगर मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित, सीसीटीवी और ड्रोन से होगी निगरानी।
बस्ती। शहर में दुर्गा पूजा और दशहरा की बढ़ती रौनक और भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने यातायात और सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया है। मेला क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखने और आवागमन सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
सीओ ट्रैफिक सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि दशहरा के दिन यानी बृहस्पतिवार से 7 अक्टूबर तक मेला के समय कंपनीबाग चौराहे से गांधीनगर होते हुए रोडवेज तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। आवश्यक सेवा या सामान लेकर जा रहे छोटे ई-रिक्शा को कुछ स्थानों पर आने-जाने की अनुमति दी जा सकती है, लेकिन भीड़ वाले मार्गों पर सभी वाहन डायवर्ट किए जाएंगे।
गांधीनगर मार्ग पर दशहरा की शाम सात बजे से रात दस बजे तक निकलेगी ज्योति यात्रा के कारण इस मार्ग को पूरी तरह से वाहनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। इसके लिए नेहरू तिराहा, जीआईसी, दरियाखां मोड़ और कंपनीबाग पर पुलिस पिकेट और बैरिकेडिंग की जाएगी।
पुरानी बस्ती क्षेत्र में भी शुक्रवार से कई मार्गों पर बैरिकेडिंग कर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया जाएगा। रेलवे स्टेशन के निकट से सुर्तीहट्टा जाने वाले मार्ग और दक्षिण दरवाजा से मंगल बाजार मार्ग पर वाहन नहीं जा सकेंगे। श्रद्धालु मेला क्षेत्र में केवल पैदल ही चल सकेंगे। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी।
भीड़भाड़ वाले स्थलों जैसे कंपनीबाग, हनुमानगढ़ी, टाउन क्लब, महरीखांवा, सुर्तीहट्टा और अस्पताल चौराहा पर महिला और पुरुष पुलिस सादे वर्दी में तैनात रहेंगे। किसी भी उच्चका द्वारा या अश्लील हरकत करने की स्थिति में पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी।प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दुर्गा पूजा मेला के दौरान सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
