बस्ती। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर ब़ृहस्पतिवार की शाम छह बजते ही बस्ती-अयोध्या हाईवे पर भारी वाहनों के अयोध्या की ओर बढ़ने पर रोक लग गई। कार्तिक पूर्णिमा की वजह से बस्ती से अयोध्या तक हाईवे बंद रखा गया है। अगले 27 घंटे तक रूट डायवर्जन प्रभावी रहेगा। रूट डायवर्जन शुक्रवार की रात 11 बजे खत्म हो जाएगा।
गोरखपुर और मेंहदावल की ओर आने वाले ट्रक, ट्रेलर पॉलिटेक्निक और सिद्धार्थनगर एवं डुमरियगंज-उतरौला की ओर से आने वाले भारी वाहन फुटहिया चौराहे से डायवर्ट किए जा रहे हैं। जिन वाहनों के लिए रूट डायवर्जन अनुकूल नहीं है, वह सड़क के किनारे खड़े कर दिए गए हैं।
एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को सरयू स्नान करने के लिए अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। शासन के निर्देश पर अयोध्या समेत आसपास के जनपद के अधिकारी प्रशासनिक तालमेल कर हाईवे पर आवागमन को नियंत्रित करने में लगे हैं। बृहस्पतिवार की शाम छह बजे से रूट डायवर्जन व्यवस्था लागू कर दी गई है। जिले में दो जगहों पर हाईवे पर बैरिकेडिंग की गई है।
उन्होंने बताया कि पॉलिटेक्निक चौराहे के पास गोरखपुर-लखनऊ लेन बंद कर दिया गया है। यहां गोरखपुर और मेंहदावल की तरफ से आने वाले भारी वाहन गौरा चौराहे की ओर डायवर्ट कर मनौरी होकर बेवा-उतरौला मार्ग के रास्ते गोंडा भेजे जा रहे हैं। सिद्धार्थनगर और डुमरियागंज मार्ग से अयोध्या की ओर आने वाले भारी वाहन फुटहिया सर्विस मार्ग के जरिये लुंबिनी-दुद्धी मार्ग से कलवारी-आंबेडकरनगर जनपद की तरफ भेजे जा रहे हैं।
दोनों बैरियर प्वाइंट पर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है। भारी वाहनों को अयोध्या की तरफ नहीं जाने दिया जा रहा है। हाईवे पर बैरिकेडिंग वाले स्थल पॉलीटेक्निक चौराहे से कांटे तक भारी वाहनों की भीड़ शुक्रवार की सुबह तक बढ़ जाने की संभावना है। इस वजह से छोटे वाहनों को भी निकलने में मशक्कत करनी पड़ सकती है।
हाईवे पर रोडवेज बस, छोटी सवारी गाड़ी एवं अन्य छोटे चार पहिया वाहनों को आने-जाने में सहूलियत दी जा रही है। आवागमन का दबाव यदि बढ़ा तो शुक्रवार को इन वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की तैयारी प्रशासन ने कर ली है। छोटे वाहनों का डायवर्जन घघौआ से किया जाएगा।
