
रुधौली (बस्ती): थाना रुधौली पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत मु0अ0स0 113/25 (धारा 87, 352, 351(3) BNS) का वांछित अभियुक्त केशरी उर्फ विक्रम (28) को ग्राम सेखुइ खुर्द से गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी कल सुबह हुई, जब अभियुक्त लड़की को बहला-फुसला कर भगाने की वारदात को अंजाम देने आया था।
अभियुक्त विक्रम पुत्र रामलौट, निवासी ग्राम पोखर भित्तिवा, थाना वाल्टरगंज, जनपद बस्ती को पकड़ने में सब इंस्पेक्टर एजाज अहमद, हेड कांस्टेबल करुणेश यादव और हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह की मुख्य भूमिका रही। गिरफ्तारगी के बाद अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी कर उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध पहले से ही विभिन्न धाराओं में चार्जशीट पारित थी और उसे लंबे समय से पकड़ने की कवायद जारी थी। गिरफ्तारी के साथ ही रुधौली पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी दर्ज की है, जिससे इस प्रकार की वारदातों में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है।