
•बाबा तामेश्वर नाथ का पूजा -अर्चनाकर सुख -समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की
•महाशिवरात्रि की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और कंट्रोल रूम का भी लिया जायजा
के के मिश्रा।
संत कबीर नगर। पांडव कालीन स्थापित शिव लिंग खलीलाबाद स्थित तामेश्वर नाथ धाम में बुधवार से महाशिवरात्रि का पर्व और मेला शुरू हो रहा है । करीब एक माह तक चलने वाले शिवरात्रि मेले की पूर्व संध्या पर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने मंगलवार की देर रात में बाबा तामेश्वर नाथ धाम पहुंचकर शिवरात्रि मेले का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही साथ उन्होंने बाबा तामेश्वर नाथ के गर्भगृह में पहुंचकर विधिविधान से पूजा -अर्चना कर जनपद की खुशहाली और सुख – समृद्धि के लिए कामना की गई। वहीं, सदर विधायक ने शिवरात्रि मेले में आने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया गया।




सदर विधायक ने कंट्रोल रूम पहुंचकर भी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी और मॉनिटरिंग सेल का भी निरीक्षण किया । सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव को जलाभिषेक के लिए बाबा तामेश्वर नाथ धाम में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ती है। बाबा तामेश्वर नाथ लोगों का कल्याण भी करते हैं।
इस अवसर पर ब्रह्म शंकर भारती, नागेंद्र भारती, अनीश कुमार ओझा, विजय चौधरी, शशांक भारती, गोस्वामी शिवम, गंगेश भारती, चंद्रचूड़ मिश्रा, माइकल चौधरी, उमेश तिवारी, भोला अग्रहरि, रवि शंकर राय , शिवम शुक्ला आदि मौजूद रह।