
गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 05579/05580 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा विशेष गाड़ी का मार्ग विस्तार पूर्णिया कोर्ट तक किया गया। फलस्वरूप 05579 पूर्णिया कोर्ट-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 01, 03, 04, 05, 08, 10, 11, 12 एवं 15 अगस्त,2025 को पूर्णिया कोर्ट से तथा 05580 आनन्द विहार टर्मिनस-पूर्णिया कोर्ट विशेष गाड़ी 03, 06, 07, 08, 10, 13, 14, 15 एवं 17 अगस्त,2025 को 09 फेरों के लिये निम्नवत चलाया जायेगा।
05579 पूर्णिया कोर्ट-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 01, 03, 04, 05, 08, 10, 11, 12 एवं 15 अगस्त,2025 को पूर्णिया कोर्ट से 16.30 बजे प्रस्थान कर बनमंखी से 17.04 बजे, मुरलीगंज से 17.32 बजे, दौरम मधेपुरा से 18.02 बजे, सहरसा से 20.00 बजे, गढ़ बरौरी से 20.22 बजे, सुपौल से 20.47 बजे, सरायगढ़ से 21.45 बजे, निर्मली से 22.02 बजे, घोघराडीह से 22.15 बजे, झंझारपुर से 22.37 बजे, सकरी से 23.02 बजे, दूसरे दिन दरभंगा से 00.05 बजे, जनकपुर रोड से 00.47 बजे, सीतामढ़ी से 01.35 बजे, बैरगनिया से 02.12 बजे, रक्सौल से 03.20 बजे, नरकटियागंज से 04.30 बजे, बगहा से 05.02 बजे, कप्तानगंज से 08.22 बजे, गोरखपुर से 09.50 बजे, बस्ती से 10.50 बजे, गोण्डा जं0 से 12.15 बजे, सीतापुर से 15.45 बजे, शाहजहाँपुर से 18.00 बजे, बरेली से 19.05 बजे, मुरादाबाद से 21.25 बजे तथा गाजियाबाद से 23.45 बजे छूटकर तीसरे दिन आनन्द विहार टर्मिनस 00.30 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05580 आनन्द विहार टर्मिनस-पूर्णिया कोर्ट विशेष गाडी 03, 06, 07, 08, 10, 13, 14, 15 एवं 17 अगस्त,2025 को आनन्द विहार टर्मिनस से 05.15 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 05.50 बजे, मुरादाबाद से 08.35 बजे, बरेली से 10.12 बजे, शाहजहाँपुर से 11.22 बजे, सीतापुर से 14.15 बजे, गोण्डा से 16.30 बजे, बस्ती से 17.50 बजे, गोरखपुर से 19.40 बजे, कप्तानगंज से 20.47 बजे, बगहा से 23.30 बजे, दूसरे दिन नरकटियागंज से 00.20 बजे, रक्सौल से 01.15 बजे, बैरगनिया से 02.02 बजे, सीतामढ़ी से 02.45 बजे, जनकपुर रोड से 03.17 बजे, दरभंगा से 05.20 बजे, सकरी से 06.02 बजे, झंझारपुर से 06.27 बजे, घोघराडीह से 06.47 बजे, निर्मली से 08.05 बजे, सरायगढ़ से 09.00 बजे, सुपौल से 09.32 बजे, गड बरौरी से 09.47 बजे, सहरसा से 10.50 बजे, दौरम मधेपुरा से 11.17 बजे, मुरलीगंज से 12.02 बजे तथा बनमंखी से 12.30 बजे छूटकर पूर्णिया कोर्ट 13.45 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में जेनरेटर सह लगेज यान के 02 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 18 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।