•ग्राम प्रधान के कार्यों की सराहना, मनरेगा मजदूरों ने भुगतान में देरी की शिकायत दर्ज कराई।
संत कबीर नगर। खलीलाबाद विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गजपुर में सोशल ऑडिट टीम द्वारा दो दिवसीय स्थलीय व भौतिक सत्यापन के उपरांत एक खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक कोऑर्डिनेटर गिरीश चंद्र यादव (पौली) द्वारा की गई।
सोशल ऑडिट टीम द्वारा ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों की बिंदुवार जानकारी ग्रामवासियों को दी गई। बताया गया कि ग्राम प्रधान द्वारा तीन विकास परियोजनाओं पर कार्य कराए गए हैं, जिन पर सीआईबी बोर्ड भी लगाए गए पाए गए। सत्यापन के दौरान प्रधान के समस्त अभिलेख भी उपलब्ध मिले।
खुली बैठक में ग्राम पंचायत अधिकारी, तकनीकी सहायक एवं सहायक रोजगार सेवक उपस्थित रहे। टीम ने कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। वहीं, ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के कार्यों की सराहना करते हुए आम सहमति जताई और टीम द्वारा नामित अध्यक्ष का तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।
हालांकि, बैठक के दौरान कुछ मनरेगा मजदूरों ने अपनी समस्याएं भी सामने रखीं। मजदूरों ने बताया कि उन्हें शासन द्वारा निर्धारित मजदूरी से कम भुगतान मिलता है और भुगतान समय से नहीं होता। उन्होंने ऑडिट टीम से मांग की कि उनकी शिकायत शासन स्तर पर भेजी जाए, ताकि उन्हें उचित मजदूरी और समय पर भुगतान मिल सके। बैठक में ग्राम प्रधान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
