
– के. के. मिश्रा संवाददाता
संत कबीर नगर। विकासखंड बघौली के अंतर्गत ग्राम पंचायत हटवा में सोशल ऑडिट टीम द्वारा दो दिवसीय स्थलीय व भौतिक सत्यापन के उपरांत सोमवार को खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बीआरपी ज्ञानेंद्र सिंह ने की।


सोशल ऑडिट टीम ने ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों का बिंदुवार अवलोकन और मूल्यांकन किया। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी एवं तकनीकी सहायक समस्त अभिलेखों सहित उपस्थित रहे। टीम ने कार्यों को संतोषजनक पाते हुए अपनी संतुष्टि व्यक्त की।
खुली बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। उन्होंने ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधान विकास के प्रति पूर्णतः समर्पित हैं और किसी भी स्तर पर कोई कोताही नहीं बरतते। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान हमेशा ग्राम पंचायत के हित में हर संभव प्रयास करते हैं और विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हैं
बैठक में मनरेगा मजदूरों ने शिकायत करते हुए कहा कि उन्हें शासन द्वारा निर्धारित मजदूरी समय से नहीं मिलती है, साथ ही मजदूरी दर भी कम प्रतीत होती है। मजदूरों ने सोशल ऑडिट टीम से समय पर भुगतान सुनिश्चित कराने एवं मजदूरी दर बढ़ाने के संबंध में शासन को अवगत कराने का अनुरोध किया।
बैठक में ग्राम प्रधान, सोशल ऑडिट टीम के सदस्य, ग्राम विकास अधिकारी, तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत हटवा के सम्मानित ग्रामीण, तथा मनरेगा मजदूर उपस्थित रहे।
यह बैठक पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में एक सराहनीय कदम रही, जिसमें ग्राम पंचायत के कार्यों का निष्पक्ष मूल्यांकन कर जन सहभागिता के माध्यम से सशक्त ग्राम निर्माण की दिशा में पहल की गई।