
बस्ती। सरदार सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी बृजेश पटेल और सर्वेश चौधरी सियरापार के नेतृत्व में नेताओं और पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
मांग की कि समूह की महिलाओं को भ्रम में रखकर उनके नाम पर कर्ज लेकर डकार जाने वाले लोगों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जाए और पीड़ित धोखाधड़ी की शिकार हुई महिलाओं को धन वापस कराया जाए।
ज्ञापन देने के बाद सरदार सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी बृजेश पटेल ने बताया कि जनपद के अनेक क्षेत्रों में समूह की महिलाओं को उद्यमी बनाने का लालच देकर उनके नाम पर करोड़ों रुपये निकाल लिए गए और महिलाओं के घर अब बैंकों से वसूली की नोटिस आ रही है। इससे समूह की महिलाएं और उनके परिजन परेशान हैं।
सरदार सेना जिलाध्यक्ष विनय चौधरी ने बताया कि वाॅल्टरगंज थाना क्षेत्र की गनेशपुर निवासी मीना पत्नी राकेश, राकेश पुत्र राम मूरत, अरविंद पुत्र राधेश्याम, सोनी पत्नी अरविंद आदि पहले समूह का ग्रुप बनाती थी। फैक्टरी खोलने और उसमें साझेदार बनाने का झांसा देकर अनेक महिलाओं को जालसाजों ने बैंकों का कर्जदार बना दिया। महिलाओं को इसकी जानकारी तब हुई जब बैंकों से वसूली के लिए पत्र आने लगे। इस दौरान आकाश चौधरी, अभिषेक चौधरी, संदीप निषाद, ज्योति, मीरा, चंद्रगुप्त मौर्य आदि शामिल रहे।