Oplus_16908288
•सभी 14 ब्लॉकों के सचिवों ने एडीओ पंचायत को सौंपा डीएससी, भुगतान कार्य ठप।
बस्ती। ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर चल रहे शांति पूर्ण सत्याग्रह के चौथे चरण में सोमवार को जनपद बस्ती के सभी 14 विकास खंडों के सचिवों ने ऑनलाइन अटेंडेंस गेटवे प्रणाली एवं आवश्यक संशोधनों के अभाव के विरोध में अपना डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (डीएससी) संबंधित सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को सौंप दिया।
सचिवों का कहना है कि जब तक सरकार द्वारा उनकी समस्याओं पर गंभीरता से विचार कर कोई समुचित एवं सार्थक निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक जनपद के सभी सचिव किसी भी प्रकार का भुगतान कार्य नहीं करेंगे।
बस्ती सदर विकास खंड में भी सभी सचिवों ने सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) सहज राम को अपना-अपना डीएससी सौंपा। इस दौरान सचिवों ने स्पष्ट किया कि ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली में व्यावहारिक कठिनाइयों को दूर किए बिना तथा आवश्यक संशोधन उपलब्ध कराए बिना कार्य करना संभव नहीं है।
इस मौके पर रवि शंकर शुक्ल, अखिलेश शुक्ला, ऋतुराज पांडे, दिनेश शुक्ला, पवन पांडे, ललिता मौर्य, हीरा सिंह, फैज़ अहमद, प्रिंयका चौधरी, सुमन देवी, आनंद सिंह, अजय गौतम, अरविंद चौहान, अवधेश वर्मा, गोविंद सहित बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे।
