
संत कबीर नगर। हीरा लाल रामनिवास इंटर कॉलेज बुधवार को भारत स्काउट गाइड़ का प्रथम, द्वितीय सोपान प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ, समापन की अध्यक्षता कॉलेज प्रबंधक अमरनाथ रूंगटा ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करतें हुए कहा कि स्काउट के प्रशिक्षण से बच्चों का मानसिक एवं चारित्रिक विकास होता है विशिष्ट अथिति प्रधानाचार्य अरुण कुमार ओझा ने कहा कि लगातार तीन दिनों से चल रहा प्रथम द्वितीय प्रशिक्षण में बच्चों ने बहुत उत्साहवर्धन शिव प्रशिक्षण किया।
जिला सचिव रवि प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज स्काउट संपर्क में प्रथम महात्मा गांधी स्काउट टीम द्वितीय,भगतसिंह स्काउट टोली तृतीय स्थान ,गार्डन संवर्ग में झंडा टोली प्रथम ,शाह झांसी की रानी द्वितीय, झांसी की रानी सेकंड तृतीय और रानी लक्ष्मी बाई एवं द्रौपदी मुर्मू की टोलियां तृतीय स्थान प्राप्त की।
कार्यक्रम में विजयी प्रतिभागियों को अतिथि ने मेडल पहना कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य द्वारा राष्ट्रगान कर कर संपन्न कराया गया। इस अवसर पर उदयभान पटेल ,योगेंद्र सिंह,अभिषेक कुमार सिंह, इंद्रधान दुबे, मनोज मिश्रा, स्काउट मास्टर आलोक कुमार, अंकित कुमार, रविंद्र कुमार, मुकेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।