????????????
बस्ती। भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा लखनऊ में गत 23 से 29 नवंबर तक 19 वीं राष्ट्रीय जंबूरी का आयोजन किया गया। जिसमें झिनकू लाल त्रिवेणी राम इंटर कॉलेज कलवारी विद्यालय के स्काउट ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता के पश्चात विद्यालय पहुंचने पर मंगलवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य आज्ञा राम चौधरी ने सम्मान समारोह आयोजित करके पूरी टीम को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया।
उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है की विद्यालय के स्काउट ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में विद्यालय का नाम रोशन किया है। लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विद्यालय के शिक्षक एवं मंडलीय कांटीजेंट लीडर अजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में विद्यालय के स्काउट ने बस्ती मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्तर प्रदेश का लोक नृत्य ग्रैंड कैंप फायर में प्रस्तुत किया। जिसकी जमकर सराहना हुई।
मंडल के स्काउट ने पीजेंट शो, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, हस्तकला प्रदर्शनी, फूड प्लाजा आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।
सम्मान समारोह में विद्यालय के स्काउट मास्टर माता प्रसाद त्रिपाठी, राकेश कुमार सिंह, शिव शरण चौधरी, इंद्रेश कुमार, संतोष कुमार, राम अवतार, पी यन सिंह, विपलेश वर्मा, सुरजीत वर्मा, दीपक श्रीवास्तव, सुरेंद्र पांडेय आदि उपस्थित रहे।
