गोरखपुर। यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने 13105/13106 सियालदह–बलिया–सियालदह एक्सप्रेस के सोनपुर स्टेशन पर ठहराव अवधि बढ़ा दी है। अब यह ट्रेन सोनपुर स्टेशन पर 2 मिनट के बजाय 5 मिनट तक रुकेगी।
- 13105 सियालदह–बलिया एक्सप्रेस 10 सितम्बर से 08 नवम्बर 2025 तक सियालदह से चलकर सोनपुर स्टेशन रात 01.10 बजे पहुंचेगी और 01.15 बजे प्रस्थान करेगी।
- 13106 बलिया–सियालदह एक्सप्रेस 10 सितम्बर से 08 नवम्बर 2025 तक बलिया से चलकर सोनपुर स्टेशन सुबह 11.53 बजे पहुंचेगी और 11.58 बजे प्रस्थान करेगी।
रेलवे प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि इस कदम से यात्रियों को और अधिक सुविधा मिलेगी।
