बस्ती। सदर विकास खण्ड के नौ ग्राम पंचायतो में तैनात पंचायत सहायकों द्वारा पंचायत भवन पर उपस्थिति, क्राप सर्वे तथा लक्ष्य के सापेक्ष फेमिली आई०डी० बनाने का कार्य नही किया जा रहा है। और न ही शासन स्तर से संचालित पंचायत भवन से दी जाने वाली सुविधाए, आनलाइन उपस्थिति आदि कार्य नही किया जा रहा है।
प्रतिदिन नोटकैम कैमरा से अपरान्ह 1 बजे तक पंचायत भवन से फोटों नही भेजा रहा है, किसी भी कार्य दिवस में आनलाइन उपस्थिति दर्ज न होने पर कर्मचारी सेवा नियमावली के विपरीत कार्य किया जा रहा है। जिसमे सचिव आनंद सिंह ने सदर ब्लॉक के नौ ग्राम पंचायतों में तैनात पंचायत सहायक को नोटिस दिया गया है जिसमे ग्राम पंचायत कुमौर में तैनात पंचायत सहायक दीपा सिँह, बेलाडी में नीरज वर्मा, महरीपुर सपना गौतम, बसहवा स्नेहा चौधरी, भूवर सराय प्रमिला चौधरी, रानीपुर आरती शर्मा, भौसीनपुर विमला, ओठगनकला संजय कुमार गौतम, बक्सर मजवी खातून को सचिव आनंद सिँह नें नोटिस थमाया है और कहा है कि
एक सप्ताह के अन्दर पंचायत भवन पर आनलाइन उपस्थिति, क्राॅप सर्वे तथा लक्ष्य के सापेक्ष फेमिली आई०डी० तथा समस्त शासकीय कार्यों को शत प्रतिशत पूर्ण करें खण्ड विकास अधिकारी शिव मणि ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी पंचायत सहायक द्वारा अपने दायित्व का निर्माण नहीं किया जा रहा है ब्लॉक का रेटिंग खराब हो रहा है पंचायत सहायकों की लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी।
