
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रशासनिक सुधार के तहत 8 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। जिसमें वाराणसी, लखनऊ, कानपुर और आगरा समेत कई महत्वपूर्ण स्थानों पर बदलाव किए गए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय से मंगलवार को आईपीएस अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी की गई। 2004 बैच के आईपीएस डा. के. एजिलरसन संयुक्त पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी पद से हटाकर यूपी-112, लखनऊ का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है।
मनोज कुमार सोनकर (आईपीएस-2010) को पुलिस उपमहानिरीक्षक, एटीएस, लखनऊ को पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी अनुभाग-वाराणसी के पद पर तैनाती दी गई है। इसी तरह शगुन गौतम (आईपीएस-2010) को पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, लखनऊ के पद से पुलिस अधीक्षक, एपीटीसी, सीतापुर ट्रांसफर किया गया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर राजेश कुमार सिंह (आईपीएस-2011) को संयुक्त पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी बनाया गया है।
वहीं, प्रतीक्षारत देवरंजन वर्मा (आईपीएस-2011) को पुलिस उपमहानिरीक्षक, नियम एवं ग्रंथ, लखनऊ बनाया गया है. पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर आशीष श्रीवास्तव (आईपीएस-2013) को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ, पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ अपर्णा गुप्ता (आईपीएस-2015) को पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, लखनऊ बनाया गया है। इसी तरह पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट आगरा सूरज कुमार राय (आईपीएस-2018) को सेनानायक, 06वीं वाहिनी पीएसी, मेरठ भेजा गया है। पुलिस मुख्यालय ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे बिना देरी किए अपने नवीन पदस्थापना पर कार्यभार ग्रहण कर अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
