राकेश कुमार की रिपोर्ट।
प्रयागराज। जनपद के श्रृंगवेरपुर में नीलगाय का शिकार करते हुए सात लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। नवाबगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचकर मेंडरा गांव से घेराबंदी करके आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए आरोपियो में छह प्रतापगढ़ के और एक महाराष्ट्र का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नीलगाय का मांस, बंदूक और शिकार करने वाले हथियार बरामद किया हैं। पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
गंगापार के शृंगवेरपुर स्थित भैरव घाट के पास सोमवार देर रात ग्रामीणों ने कुछ संदिग्ध लोगों को देखा। ग्रामीणों का आरोप है कि इन लोगों ने एक नीलगाय का शिकार किया। इसके बाद चापड़ से उसके टुकड़े किए और उसे बोरी में भरकर चार पहिया वाहन से ले जाने लगे।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए लोगों में प्रतापगढ़ जिला के हथिगवां थानाक्षेत्र के परेवा नारायण गांव निवासी मो. अजहर शेख, फैज फारूखी, अतहर फारूखी, मो. मारिच, सरवर आलम, मो. नफीस और लिंकिंग रोड गली नंबर छह पुलिस चौकी हिलोट बांद्रा मुंबई के गयासुद्दीन हैं।
