सुल्तानपुर। जिले के होनहार खिलाड़ी अपने खेल करियर में एक और गोल्ड जीत कर सुल्तानपुर जिले वासियों का मान बढ़ाया है। शाश्वत शुक्ल की जीत से प्रदेश भर के खिलाड़ी शुभचिंतक जश्न में डूबे हुए हैं परिजनों को बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है।.मिली जानकारी के अनुसार बरेली में सम्पन्न हुई ताइक्वांडो नेशनल ऑफिसियल टूर्नामेंट में सुल्तानपुर के शाश्वत शुक्ला ने गोल्ड मेडल जीता है।
जानकारी मिली कि ’अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी शाश्वत शुक्ल दिल्ली की टोकस एकेडमी में प्रशिक्षणरत हैं उन्होंने टीएफआई (ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया) द्वारा आयोजित 41वें नेशनल सीनियर्स ऑफिसियल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 जो 21 से 23 नवंबर के बीच बरेली के स्मार्ट सिटी हॉल स्पोर्ट स्टेडियम में सम्पन्न हुई, उसमें अपनी प्रतिभा साबित करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया।
शाश्वत की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए उनके परिवार सहित जिले के खेल प्रेमियों व शुभ चिंतकों ने खुशी जाहिर की है और साथ ही इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है। अनगिनत मेडल अपने नाम करने वाले शाश्वत शुक्ला ने अपनी समस्त उपलब्धियों का श्रेय अपनी समाजसेवी मां संगीता शुक्ला’ अपने ’कोच हरीश टोकस’ और अपनी बड़ी बहन सिमोन शुक्ला को दिया जो कि ताइक्वांडो की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी’ होने के साथ ही ’नेशनल रेफरी’ का भी दायित्व निभाती हैं और ’सिमोन सुल्तानपुर जिले की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की ब्रांड एम्बेसडर’ भी हैं।
