बस्ती। रविवार को शिवसेना की बैठक जिला प्रभारी प्रमोद पाण्डेय की अध्यक्षता में श्रीकृष्ण पाण्डेय इण्टर कालेज के निकट स्थित एक मैरेज हाल के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के विस्तार और रचनात्मक गतिविधियों को आगे बढाने का निर्णय लिया गया।
सर्व सम्मत से श्रीओम मिश्र को युवा सेना प्रमुख, दिलीप गुप्ता जिला संयोजक, जय कन्नौजिया जिला महामंत्री और आयुष्मान त्रिपाठी को जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।
जिला प्रभारी प्रमोद पाण्डेय ने कहा कि शिवसेना के ब्लाक इकाई का गठन सभी 14 विकास खण्डों में चरणबद्ध ढंग से पूरा किया जा रहा है।
बैठक में मुख्य रूप से जिला प्रमुख आशीष गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप दूबे, अजय चौधरी, राजेन्द्र चौहान, आदित्य प्रताप सिंह, श्याम, निहाल कसौधन, श्याम गुप्ता, प्रदीप जायसवाल, राजन रावत, प्रेमचन्द्र चौधरी, विकास चौधरी, सुरेश निषाद, पुष्पा देवी, प्र्रीती गुप्ता, कमलेश देवी, सुधा देवी, राजमती, आराधना देवी के साथ ही शिवसेना के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
