
•हरकी पौड़ी पर सम्पन्न हुई यात्रा, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत और आरती।
हरिद्वार। माँ गंगा के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर माँ गंगा जन्मोत्सव संघ, हरिद्वार के तत्वावधान में विगत दिवस एक भव्य पालकी शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा हरिद्वार नगर की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं का जीवंत प्रतीक बनी। शोभायात्रा का शुभारंभ श्री प्राचीन हनुमान मंदिर, हनुमान घाट से वैदिक मंत्रोच्चार एवं मंगल ध्वनियों के बीच किया गया।
यात्रा श्री प्राचीन हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर श्रवण नाथ घाट, बड़ी सब्ज़ी मंडी चौराहा, अपर रोड, पोस्ट ऑफिस, भोला गिरी रोड, छोटी सब्ज़ी मंडी, विष्णु घाट, राम घाट, मोती बाज़ार, गऊ घाट चौराहा, बड़ा बाज़ार, नाई सोता, जहान्वी मार्केट से होती हुई हरकी पौड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर सम्पन्न हुई। पालकी में माँ गंगा जी की सजीव प्रतिमा को भव्य रूप से सजाया गया था, जिसे भक्त श्रद्धा और उल्लास के साथ जयकारों के बीच पालकी में लिए चल रहे थे।
शहर भर में व्यापारियों और श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया। विभिन्न स्थानों पर तोरण द्वार सजाए गए थे, जहाँ श्रद्धालुओं ने माँ गंगा की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित की, आरती उतारी और प्रसाद व ठंडा जल वितरित किया गया। इससे समूचा हरिद्वार भक्तिरस में सराबोर हो उठा।
इस शोभा यात्रा का उद्देश्य माँ गंगा के प्रति जनमानस में आस्था को मजबूत करना, स्वच्छता और सांस्कृतिक चेतना का संदेश देना था। शोभा यात्रा में लोक कलाकारों द्वारा गंगा स्तुति, पारंपरिक संगीत व झांकियाँ भी प्रस्तुत की गईं, जिससे वातावरण भक्तिमय बना रहा।
इस अवसर पर कई गणमान्य नागरिक, व्यापारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से आकाश बंसल, मेहुल सिंघल (न्यू फैंसी साड़ी हाउस), जोंटी, नितिन गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, दीपक आडवाणी, लव अडवाणी, अजय, तेज प्रकाश साहू और पूर्व पार्षद अमन गर्ग सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए।