
Oplus_16908288
•ओमनी इंटरनेशनल स्कूल उपविजेता घोषित, सभी खिलाड़ियों को मिला सम्मान।
बस्ती। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गोरक्ष प्रांत बस्ती नगर इकाई द्वारा “खेलो भारत” अभियान के अंतर्गत श्री राम पब्लिक स्कूल में बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में नगर की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं की कुल 10 टीमों ने भाग लिया तथा 100 से अधिक खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ राष्ट्रीय सह संयोजक सुश्री शिवानी चौहान, विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिनव कुमार, नगर मंत्री आशुतोष पाण्डेय तथा कार्यक्रम संयोजक मारुत पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्वलन एवं खिलाड़ियों से परिचय कर किया गया।
मुख्य अतिथि सुश्री शिवानी चौहान ने कहा कि विद्यार्थी परिषद खेल और शिक्षा दोनों को राष्ट्र निर्माण का सशक्त माध्यम मानती है। खेल व्यक्ति में आत्मविश्वास, अनुशासन और संघर्ष की भावना का संचार करते हैं। जिस उत्साह और समर्पण के साथ बस्ती नगर के विद्यार्थी मैदान में उतरे, वह दर्शाता है कि यहाँ की युवा पीढ़ी खेलों के माध्यम से समाज और राष्ट्र को नई ऊर्जा देने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा खेल हार-जीत से बढ़कर एकता और टीम भावना के प्रतीक हैं। मुझे विश्वास है कि यह अभियान आने वाले समय में और बड़ी सफलताओं का मार्ग प्रशस्त करेगा।
कार्यक्रम संयोजक मारुत पाण्डेय ने बताया कि प्रतियोगिता में सभी टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर खेल का स्तर और ऊँचा किया। हर मैच में खिलाड़ियों का जोश और दर्शकों का उत्साह देखने लायक था। प्रतियोगिता में श्री राम पब्लिक स्कूल विजेता और ओमनी इंटरनेशनल स्कूल उपविजेता घोषित हुए। सभी प्रतिभागी टीमों को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
हर मैच में दर्शकों का उत्साह देखने लायक था और खिलाड़ियों ने पूरे जोश और खेल भावना के साथ भाग लिया।
यही विद्यार्थी परिषद की खेल संस्कृति है, जो हर युवा खिलाड़ी को सम्मान और अवसर देती है। परिषद का उद्देश्य केवल प्रतियोगिता कराना नहीं, बल्कि युवाओं में खेल भावना और राष्ट्रभक्ति का संचार करना है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिनव कुमार ने मुख्य अतिथि, आयोजकों, निर्णायकों, कोचों, दर्शकों और प्रतिभागी खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से विद्यार्थियों में खेल के प्रति रुचि, अनुशासन और टीम भावना को नई दिशा मिलेगी।
साथ ही उन्होंने निर्णायकों, कोचों तथा दर्शकों का भी आभार प्रकट किया जिनके सहयोग से प्रतियोगिता सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सकी।
अंत में विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गई और अन्य सभी टीमों को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।