
•परियोजना 18 लेकिन नहीं लगे पाये गये सीआईडी बोर्ड।
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। शासन की मंशा पर पलीता लगा रहा है नाथ नगर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुकुंदपुर!
सोशल ऑडिट के दौरान ग्राम प्रधान द्वारा एक दर्जन से कम लोगों के बीच सोशल ऑडिट को संपन्न कर लिया गया।
सूत्रों की अगर मानें तो ग्राम पंचायत का प्रधान अपने आपको रसूखदार मानते हुए ग्राम पंचायत को शासन द्वारा प्रदत्त जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में असफल रहा।
ग्राम पंचायत में 18 परियोजनाओं पर कार्य करने की पुष्टि मिलती है। जिसमें 17 कच्चे कार्य व एक इंटरलॉकिंग पक्का का काम दिखाएं पड़ता है।
वहीं किसी भी परियोजना के आगे सीआईडी बोर्ड नहीं लगा पाये गए।
इस संबंध में ग्रामीणों की माने तो कच्चे काम को करवाने के नाम पर मनरेगा मजदूर समेत अन्य मजदूरों को लगता गया, ग्राम पंचायत में कुल 280 जॉब कार्ड पाए जाते हैं जिसमें कार्यरत सौ ही मजदूर दिखाए जाते हैं।
मानव दिवस की संख्या 3427 बताई जाती है जिसके देखने के उपरांत यह पता लगता है कि उक्त ग्राम पंचायत द्वारा मजदूरों को 100 दिन का रोजगार मुहैया कराने में अक्षम साबित हुई।
सोशल ऑडिट के दौरान आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन व विकलांग पेंशन जैसे मुद्दों को उपस्थित महिलाओं द्वारा उठाया गया।
इतना ही नहीं 2 दिन स्थलीय एवं भौतिक सत्यापन के दौरान तमाम कमियां ऑडिट टीम के समक्ष आयीं लेकिन निस्तारण की कोई विकल्प नहीं सुझाए गए। ऐसे में कैसे की गई ऑडिट जिसमें भीड़ ही ना रही हो लेकिन ग्राम प्रधान के दबाव में सोशल आडिट टीम के बीआरपी चंद्र प्रकाश द्वारा किसी तरह से संपन्न कराया गया।
सूत्रों की अगर माने तो ग्राम प्रधान का कहना है कि हम सरकार के आदमी हैं हमारी सरकार है ऐसे में सोशल आडिट का कोई मायने नहीं रखता हम जो चाहेंगे वही होगा।