•आम जनता ने की ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा कराये गए कार्यों की सराहना।
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जनपद में नाथनगर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत लखनपार में मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न विकास योजनाओं में शासन द्वारा जारी किए धनराशि तथा व्यय धनराशि का उपलब्ध दस्तावेजों से मिलान करने हेतु आडिट टीम ने का बृहस्पतिवार को सोशल ऑडिट ग्रामसभा की खुली बैठक आयोजित करवाई।
ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान कृष्ण बहादुर पाल द्वारा कराए गए विकास कार्यों का बीआरपी अखिलेश शर्मा के नेतृत्व में आडिट टीम ने गांव घूमकर दो दिवसीय स्थलीय व भौतिक सत्यापन करने के बाद खुली बैठक में एक-एक मद में खर्च धनराशि का बिंदुवार ग्राम पंचायत भवन कार्यालय प्रांगण में उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष रखा गया।
बताते चलें कि ग्राम पंचायत में प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों की आम जनता द्वारा सहमत प्रदान की गई और प्रधान के कार्यों को लेकर बैठक रूपी सदन में लोगों द्वारा आभार प्रकट किया गया।
इस मौके पर कुछ समस्याएं मनरेगा मजदूरी को लेकर मजदूरों द्वारा उठाया गया। मजदूरों द्वारा बताया गया कि शासन ने जो मजदूरी निर्धारित की है उससे हम मजदूरों के पेट पर चलाने के लिए बड़ी दुश्वारियां का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हम ऑडिट टीम के माध्यम से शासन को यह बताना चाहेंगे कि हम लोगों की मजदूरी और श्रम को देखते हुए मजदूरी बढ़ाई जाए।
उक्त खुली बैठक में ग्राम पंचायत लखनपार के ग्रामीण दिव्या पाल पंचायत सहायक इसे एक पाल उर्फ बिहारी पाल मनीष रणधीर सुधीश लालदेव विकास कमला शिवनारायण देवेंद्र विपिन दीपक राम नारायण राधा गायत्री गीत फुल फातिमा शांति बासमती सरोज भोला हसीबुन निशा समेत समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे उपस्थित पाए गए।
