
•आम जनता ने सोशल ऑडिट के दौरान अपनी सहमति जताते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा कराये गए कार्यों की सराहना की।
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) व महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा / MNREGA) सहित अन्य सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता, सहभागिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए सोशल ऑडिट निदेशालय लखनऊ के निर्देशन में प्रत्येक ब्लॉक में सोशल ऑडिट कराया जा रहा है।

इसी क्रम में शनिवार को सेमरियावा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत डिघवा में सोशल ऑडिट ग्रामसभा की खुली बैठक का आयोजन किया गया। जहां आडिट टीम ने ग्राम पंचायत में मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं में ग्राम प्रधान कुमकुम पांडे द्वारा कराए गए विकास कार्यों का दो दिवसीय स्थलीय व भौतिक सत्यापन करने के बाद पंचायत भवन कार्यालय डिघवा में ग्रामीणों की उपस्थिति में बिंदुवार चर्चा करते हुए पत्रावली का सत्यापन किया गया।
खुली बैठक में ग्राम प्रधान व उनके प्रतिनिधि द्वारा कराए गए कार्यों का सोशल आडिट टीम के कोऑर्डिनेटर खलीलाबाद देवेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में सदस्यों द्वारा पत्रावली से मिलान कर उपस्थित आमजन की राय ली गई। ग्रामीणों ने कराये गये कार्यों में अपनी सहमति जताई। साथ ही साथ मनरेगा मजदूरों द्वारा बताया गया कि रोजगार सेवक प्रदीप पांडे के मार्गदर्शन में अपने ग्राम पंचायत में कार्य करते विकास के लिए अग्रणी भूमिका अदा करते हैं।
इस अवसर कुछ मनरेगा मजदूरों ने शासन द्वारा निर्धारित मजदूरी को जीवन यापन करने हेतु अपर्याप्त बताया तथा आडिट टीम के माध्यम से अपनी मजदूरी को और बढ़ाने के लिए शिकायत दर्ज कराते हुए शासन को सूचित करने के लिए आग्रह किया। उक्त खुली बैठक में ग्राम पंचायत डिघवा के ग्रामीण उपस्थित पाए गए।