
— रिपोर्ट: के.के. मिश्रा, संवाददाता।
संत कबीर नगर (बघौली): बघौली विकासखंड की ग्राम पंचायत सिसवा पठान में सोशल ऑडिट टीम ने दो दिवसीय स्थलीय और भौतिक सत्यापन के बाद खुली बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता सोशल ऑडिट टीम के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पौली गिरीश चंद्र यादव ने की। इस दौरान ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों का अवलोकन कर ग्रामवासियों को बिंदुवार जानकारी दी गई।
टीम ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत में तीन परियोजनाओं के अंतर्गत कच्चे कार्य कराए गए हैं। ग्राम पंचायत में कुल लगभग 400 मनरेगा मजदूरों में से लगभग 250 एक्टिव श्रमिक हैं।
खुली बैठक के दौरान ग्राम पंचायत से संबंधित सभी अभिलेख सही पाए गए। पंचायत सचिव अजय कुमार तिवारी मौके पर उपस्थित रहे। टीम ने ग्राम प्रधान के कार्यों पर संतोष जताया और ग्रामीणों ने भी आम सहमति से कार्यों की सराहना की। ग्रामीणों ने तालियों की गड़गड़ाहट से टीम द्वारा नामित अध्यक्ष का स्वागत किया।
ग्रामवासियों ने कहा कि प्रधान ग्राम के विकास हेतु हर संभव प्रयास कर रहे हैं और हम सब उनके साथ हैं। हालांकि, कुछ मनरेगा मजदूरों ने शिकायत की कि उन्हें शासन द्वारा निर्धारित मजदूरी जीवन यापन हेतु अपर्याप्त है तथा समय पर भी नहीं मिलती है। उन्होंने टीम के माध्यम से मजदूरी बढ़ाने और समय पर भुगतान सुनिश्चित कराने की मांग की। बैठक में ग्राम प्रधान सहित ग्राम पंचायत सिसवा पठान के कई ग्रामीण उपस्थित रहे।