•शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना ही मेरा संकल्प : प्रधान मुनीर अहमद
के. के. मिश्रा, संवाददाता।
संतकबीरनगर। सेमरियावा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाघनगर में शासन की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। ग्राम पंचायत में दो दिनों तक सोशल ऑडिट टीम द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यों का भौतिक सत्यापन किया गया।

सोशल ऑडिट टीम के ऑडिटर संतोष कुमार पांडे की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत कार्यालय बाघनगर में खुली बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्राम प्रधान मुनीर अहमद, रोजगार सेवक अनिल कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।
प्रधान मुनीर अहमद ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप गांव के मजदूरों को शहर की ओर पलायन से रोकने के लिए मनरेगा योजना के तहत 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्राम पंचायत में नाली, चकरोड एवं खड़जा जैसी तीन प्रमुख परियोजनाओं पर कार्य प्रगति पर हैं।
प्रधान ने कहा, “शासन द्वारा संचालित योजनाओं का अधिकतम लाभ जनता तक पहुँचाना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है। मेरा प्रयास है कि ग्राम पंचायत बाघनगर को विकास की हर सुविधा से लैस किया जाए।”
उन्होंने आगे बताया कि ग्राम पंचायत में विधवा, वृद्धा, विकलांग पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी सभी कल्याणकारी योजनाओं को शत-प्रतिशत लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य ग्राम पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुँचाना है।
प्रधान मुनीर अहमद ने कहा, “मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को 100 दिन की मजदूरी दिलाने और ग्राम पंचायत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मैं संकल्पित हूँ। भविष्य में भी इसी तरह विकास की दिशा में कार्य करता रहूँगा।”
