— के. के. मिश्रा, संवाददाता।
संत कबीर नगर। सेमरियावा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत रक्सा देवई में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों का सोशल ऑडिट टीम द्वारा दो दिवसीय स्थलीय एवं भौतिक सत्यापन किया गया। सत्यापन उपरांत सोशल ऑडिट टीम द्वारा ग्राम पंचायत में खुली बैठक का आयोजन किया गया।
खुली बैठक में सोशल ऑडिट टीम के बीआरपी संत देव शुक्ला द्वारा बिंदुवार ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों की जानकारी आम जनता को दी गई। टीम द्वारा बताया गया कि ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत में विभिन्न परियोजनाओं के अंतर्गत विकास कार्य कराए गए हैं, लेकिन किसी भी परियोजना स्थल पर सीआईबी बोर्ड नहीं लगाए गए पाए गए। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा के तहत 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने में असमर्थता भी सामने आई।
सोशल ऑडिट के दौरान यह भी पाया गया कि कुछ कार्य कच्चे स्तर पर कराए गए हैं। हालांकि खुली बैठक के समय ग्राम प्रधान से संबंधित सभी अभिलेख पूर्ण रूप से उपलब्ध पाए गए।
बैठक में ग्राम पंचायत अधिकारी एवं तकनीकी सहायक भी मौके पर उपस्थित रहे। सोशल ऑडिट टीम ने समग्र रूप से संतोष व्यक्त किया।
बैठक के दौरान ग्राम पंचायत के ग्रामीणों द्वारा आम सहमति जताते हुए ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों की सराहना की गई तथा धन्यवाद प्रकट किया गया। उपस्थित ग्रामीणों ने तालियां बजाकर टीम द्वारा नामित अध्यक्ष का स्वागत किया।
इस अवसर पर मनरेगा मजदूरों ने शासन द्वारा निर्धारित मजदूरी को कम बताते हुए समय से भुगतान न होने की शिकायत दर्ज कराई। मजदूरों ने सोशल ऑडिट टीम के माध्यम से मजदूरी बढ़ाने एवं समय से भुगतान सुनिश्चित कराने हेतु शासन को अवगत कराने का आग्रह किया।
उक्त खुली बैठक में ग्राम प्रधान सहित ग्राम पंचायत रक्सा देवई के बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
