
– के.के. मिश्रा, संवाददाता।
संत कबीर नगर। बेलहर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत दुधरा में दो दिवसीय स्थलीय व भौतिक सत्यापन के उपरांत सोशल ऑडिट टीम द्वारा कल शुक्रवार को खुली बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सोशल ऑडिट टीम की ब्लॉक कोऑर्डिनेटर शालिनी त्रिपाठी द्वारा ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई।

खुली बैठक में ग्राम विकास अधिकारी व तकनीकी सहायक नूरुद्दीन, ग्राम प्रधान के समस्त अभिलेखों के साथ उपस्थित रहे। टीम ने अभिलेखों और कार्यों का अवलोकन कर संतोष व्यक्त किया। बैठक में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के कार्यों की एक स्वर में सराहना की और कहा कि ग्राम प्रधान विकास कार्यों को लेकर पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने यह भी कहा कि प्रधान विकास के मुद्दे पर कभी भी कोई कोताही नहीं बरतते हैं, बल्कि पंचायत के हित में हर आवश्यक कदम उठाते हैं। सभी ग्रामीणों ने एकमत से ग्राम प्रधान के साथ रहने की बात कही।
मनरेगा श्रमिकों ने अपनी समस्याएं रखते हुए शिकायत की कि उन्हें शासन द्वारा निर्धारित मजदूरी की दर से कम भुगतान मिलता है और समय पर मजदूरी नहीं मिलती। उन्होंने ऑडिट टीम से अनुरोध किया कि इस विषय को शासन तक पहुंचाया जाए ताकि मजदूरी की दर में बढ़ोत्तरी और समय से भुगतान सुनिश्चित किया जा सके।
खुली बैठक में ग्राम प्रधान तथा दुधरा ग्राम पंचायत के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।