बस्ती। सदर विकास खंड के भुवनी ग्राम सभा स्थित भुवनी गांव में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन गुरुवार को श्रद्धा और भक्ति का माहौल देखते ही बना। कथा वाचिका अयोध्या धाम से पधारी पूज्य मानस बिंदु शास्त्री जी ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की हृदयस्पर्शी कथा का वर्णन किया।
उन्होंने बताया कि भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मथुरा के कारागार में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। जन्म के तुरंत बाद ही कंस के भय से वसुदेव जी उन्हें यमुना पार गोकुल में नंद-यशोदा के घर छोड़ आए, जहाँ उनका लालन-पालन हुआ। नंद बाबा और यशोदा माता को कृष्ण जी के रूप में परम आनंद की प्राप्ति हुई।
कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की मंगल बेला पर ग्रामीण महिलाओं ने पारंपरिक सोहर गीतों का गायन कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। गांव की गलियों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम रही।
इस अवसर पर श्रीमती चंनरा देवी, उदय शंकर यादव, संजय यादव, अजय यादव, प्रतीक यादव, प्रिंस यादव, सुष्मिता यादव, अस्मिता यादव, आकांक्षा यादव, आन्या यादव, ज्योति यादव और अनन्या यादव सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
