•पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान कर हर संभव सहयोग का दिया आश्वासन।
•6/7 दिसंबर को बदमाशों ने अपहरण के बाद अमन की निर्मम हत्या की थी।
चांदा, सुल्तानपुर। लंभुआ विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय समाजवादी पार्टी के नेता जितेंद्र वर्मा उर्फ बाजीगर शनिवार को साढ़ापुर पहुँचे, जहाँ उन्होंने 6/7 दिसंबर की रात अपहरण के बाद हत्या का शिकार हुए बीएससी छात्र अमन यादव के शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की। इस जघन्य घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।
सपा नेता ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए आर्थिक सहायता प्रदान की और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। साथ ही उन्होंने परिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कराने तथा पूरे मामले से अवगत कराने का आश्वासन भी दिया।
इस दौरान अपने ऊपर लगाए गए राजनीति करने के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए जितेंद्र वर्मा उर्फ बाजीगर ने कहा कि कुछ विपक्षी लोग साजिश के तहत अपने स्वजातीय लोगों और पेड पत्रकारों के माध्यम से फर्जी खबरें फैलाकर उनकी छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं।
