बस्ती। जिले में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने व्यापक फेरबदल करते हुए कई थाना प्रभारियों और निरीक्षकों के स्थानांतरण के आदेश जारी किए हैं। कुल सात निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों को नई तैनाती दी गई है।
आदेशानुसार निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू को दुबौलिया से स्थानांतरित कर पैकौलिया थाने का प्रभारी बनाया गया है। वहीं परमाशंकर यादव, जो अब तक थाना गौर में प्रभारी थे, उन्हें शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी नियुक्त किया गया है। सुभाष मौर्य, जो पहले पैकौलिया थाना संभाल रहे थे, अब विशेष जांच प्रकोष्ठ में भेजे गए हैं।
उपनिरीक्षक महेश सिंह, जो पहले पुरानी बस्ती थाना प्रभारी थे, अब वाल्टरगंज थाने की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि उमाशंकर त्रिपाठी को वाल्टरगंज से स्थानांतरित कर पुरानी बस्ती थाना प्रभारी बनाया गया है।
इसी क्रम में संतोष कुमार, जो अब तक स्वाट टीम के प्रभारी थे, उन्हें गौर थाना प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है, और शशांक कुमार सिंह को असनहरा (थाना सोनहा) से स्थानांतरित कर दुबौलिया थाना का प्रभारी बनाया गया है।
पुलिस अधीक्षक का यह आदेश प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। माना जा रहा है कि इस फेरबदल से जिले की कानून-व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।

