
बस्ती। श्रावण मास की शिवरात्रि तथा कांवड़ यात्रा/जलाभिषेक के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री अभिनन्दन ने बुधवार को भदेश्वरनाथ मंदिर परिसर और उसके आसपास के क्षेत्रों का नंगे पैर पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।


इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी तथा क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु भी पुलिस अधीक्षक के साथ मौजूद रहे। पुलिस बल के साथ किए गए इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने यात्रा मार्ग, मंदिर परिसर, पार्किंग स्थल, व भीड़-नियंत्रण से जुड़ी तैयारियों का अवलोकन किया और सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसपी बस्ती ने यह भी सुनिश्चित किया कि श्रावण शिवरात्रि व कांवड़ यात्रा के अवसर पर कहीं कोई अव्यवस्था न हो और श्रद्धालु शांतिपूर्ण ढंग से जलाभिषेक कर सकें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए और सुरक्षा व्यवस्था में कोई ढिलाई न हो।
निरीक्षण के दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पीआरओ तथा अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। पुलिस प्रशासन की इस सतर्कता से आम श्रद्धालुओं में सुरक्षा को लेकर विश्वास का माहौल देखा गया।