
गोरखपुर। श्रावण मास में कांवड़ यात्रा की आस्था को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। रेलवे द्वारा यात्रियों की भीड़ को देखते हुए नियमित ट्रेनों के अलावा कई विशेष गाड़ियों का संचालन सुनिश्चित किया गया है।
रेल प्रशासन की ओर से जारी सूचना के अनुसार, 10 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन बढ़नी से गोरखपुर होते हुए 05028/05027 बढ़नी-देवघर-बढ़नी विशेष गाड़ी का संचालन किया जा रहा है। साथ ही, बनारस से मधुपुर के बीच 03157/03158 मधुपुर-बनारस-मधुपुर साप्ताहिक अनारक्षित विशेष ट्रेनें 4, 21, 28 जुलाई और 4 अगस्त को चलाई जाएंगी।
इसके अतिरिक्त, गोविंदपुरी (कानपुर) से प्रयागराज होकर बनारस-छपरा होते हुए आसनसोल और जसीडीह के लिए भी एक साप्ताहिक विशेष ट्रेन 2 अगस्त 2025 तक संचालित की जा रही है। इन ट्रेनों से हजारों श्रद्धालुओं को देवघर और अन्य धार्मिक स्थलों तक पहुंचने में सुविधा मिलेगी।
यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं:
स्टेशनों और ट्रेनों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कांवड़ियों को कतारबद्ध कर सुरक्षित तरीके से ट्रेनों में बैठाया जा रहा है। स्वच्छ पेयजल, खानपान और पूछताछ केंद्र की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध है। ट्रेनों के संचालन की जानकारी डिस्प्ले बोर्ड और जनसंचार प्रणाली से दी जा रही है।
रेलवे प्रशासन की यात्रियों से अपील:
प्लेटफार्म से प्लेटफार्म जाने के लिए फुट ओवरब्रिज, लिफ्ट या एस्केलेटर का प्रयोग करें। ट्रेन की छत या पायदान पर यात्रा न करें — यह जानलेवा हो सकता है।रेल पटरियों पर चलने या एकत्र होने से बचें, क्रॉसिंग के लिए अंडरपास या समपार का ही उपयोग करें। गेटमैन पर दबाव न डालें, समपार खुलने का धैर्यपूर्वक इंतजार करें।
रेल प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से सुरक्षित यात्रा और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की है, जिससे श्रावण मास की यह पावन यात्रा स्मरणीय और सुरक्षित बनी रहे।