
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र ने बताया है कि निदेशक महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार “संकल्प” हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन योजनांतर्गत 10 दिवसीय महिला सशक्तिकरण एवम् जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ( दिनांक 02 सितंबर से 12 सितंबर 2025 तक) के अन्तर्गत आज गुरुवार को हीरालाल पी0जी0 कॉलेज खलीलाबाद में लिंग संवेदीकरण पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।



कार्यक्रम में जेंडर स्पेलिस्ट शुभम चौधरी द्वारा बच्चों को लिंग संवेदीकरण के बारे मे विस्तार से बताया गया साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को भी बताया गया।
सेंटर मैनेजर ऋतुका दुबे ने One Stop Center के कार्य शैली के बारे में भी बताया।
कार्यक्रम में हीरालाल पी जी कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 बृजेश त्रिपाठी, अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ0 माला सिंह, डॉ0 नेहा सिंह, डॉ0 सन्ध्या, डी एम सी मोनिका शुक्ला, सेंटर मैनेजर ऋतुका दुबे, केस वर्कर सुमन सिंह, जेंडर स्पेलिस्ट शुभम चौधरी, अमन और असिस्टेंट अकाउंटेंट आशीष वर्मा आदि उपस्थित रहे।