•डीएम की अध्यक्षता में “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” विषयक कैंप का हुआ आयोजन।
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” के राष्ट्रव्यापी अभियान के 9वें चरण में आज जनपद में जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।


इस योजना के तहत भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 32 लाभार्थियों को रुपए 1.35 करोड़ का निस्तारण किया गया।
इसी क्रम में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 21 लाख, उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा रुपए 9.5 लाख का व अन्य बैंकों द्वारा भी लाभार्थियों को प्रमाण पत्र जारी किए गए। यह अभियान भारत सरकार के वित्त विभाग द्वारा चलाए जा रहा है। इसमें ऐसा रकम जिसका कोई दावेदार नहीं है व कई वर्षों से बैंकों के पास जमा है उसे वितरित किया जा रहा है।
इस अवसर पर लीड बैंक अधिकारी पवन कुमार सिन्हा, भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारी अमित कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद व बैंकों के प्रतिनिधि व लाभार्थी आदि उपस्थित रहे।
