👉 समस्त ई0आर0ओ0/ए0ई0आर0ओ0 को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य का नियमित पर्यवेक्षण/समीक्षा के साथ-साथ निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण आउटपुट के दिये गये निर्देश।
👉 विशेष रोल प्रेक्षक द्वारा विधानसभा क्षेत्र 313-खलीलाबाद अंतर्गत मगहर कस्बे के बूथ संख्या 426 और 429 का किया गया स्थलीय निरीक्षण, स्थानीय मतदाताओं के घरों पर जाकर एसआईआर कार्य से संबंधित लिया गया फीडबैक।
👉 विशेष रोल प्रेक्षक द्वारा विधानसभा क्षेत्र 312-मेहदावल अंतर्गत बूथ संख्या 104 जूनियर हाई स्कूल सांथा का किया गया स्थलीय निरीक्षण, नियुक्त बीएलओ से आंकड़ेवार जानकारी लेते हुए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
के के मिश्रा संवाददाता।
सन्त कबीर नगर। मा0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर जनपद के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के कार्यों के पर्यवेक्षण/समीक्षा हेतु नियुक्त विशेष रोल प्रेक्षक/संयुक्त सचिव, युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार श्री कुणाल की अध्यक्षता में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आलोक कुमार व राजनैतिक दलों के पार्टी पदाधिकारियों के साथ जनपद के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चल रहे मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति आदि से संबंधित समीक्षा बैठक कल शुक्रवार कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) जयप्रकाश उपस्थित रहे।


जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार ने विशेष रोल प्रेक्षक एवं उपस्थित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि मा0 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य चल रहा है।
जिलाध्यक्ष भाजपा श्रीमती नीतू सिंह ने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य प्रदेश के साथ-साथ जनपद में तेजी से चल रहा है, जिसमें प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है। बूथ लेवल एजेंट भी सभी बूथों पर राजनीतिक पार्टियों द्वारा नियुक्त कर दिए गए हैं जो बूथ लेवल अधिकारियों के साथ मिलकर एसआईआर के कार्य में निरंतर सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में पुरुषों से ज्यादा महिलाएं बढ़-चढ़कर अपना एसआईआर करवा रहीं है।
पूर्व प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी रामदरश यादव द्वारा बताया गया कि मा0 आयोग के निर्देश पर जनपद में मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य चल रहा है जिसमें बूथ लेवल अधिकारियों के साथ-साथ सभी पार्टी के बीएलए द्वारा सहयोग किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि जनपद में एसआईआर कार्य के सफल संचालन हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी व समस्त बूथ लेवल अधिकारी बधाई के पात्र हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में राजनैतिक दलों की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट्स का बूथ लेवल अधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय एवं सहयोग से एसआईआर कार्य प्रगति एवं यथार्थता के साथ चल रहा है।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विशेष रोल प्रेक्षक/संयुक्त सचिव, भारत सरकार को जनपद के ओडीओपी अंतर्गत चिन्हित उद्योग पीतल होजरी का उत्पाद भेंट कर सम्मानित किया गया।
समीक्षा के दौरान विशेष रोल प्रेक्षक/संयुक्त सचिव, भारत सरकार श्री कुणाल (आईएएस) ने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा शिथिलिता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संपूर्ण प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित किया जाए तथा निर्धारित समय सीमा में गणना प्रपत्रों को घरों से प्राप्त करते हुए बीएलओ द्वारा बीएलओ एप पर डिजिटाइज्ड कर दिया जाए।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने विशेष रोल प्रेक्षक को को अवगत कराया की जनपद में कुल 1438 बीएलओ हैं तथा जनपद के तीनों विधानसभाओं में कुल 1337186 मतदाता है। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य की नियमित समीक्षा जनपद स्तर पर की जा रही है।
विशेष रोल प्रेक्षक/संयुक्त सचिव ने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहित एसआईआर कार्य में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एसआईआर कार्य में तेजी लाएं, जिससे निश्चित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य संपन्न हो जाए।
बैठक में जिलाध्यक्ष भाजपा श्रीमती नीतू सिंह, पूर्व प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी रामदरश यादव, जिला उपाध्यक्ष भाजपा आदित्य प्रताप यादव, जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस सुनील पांडेय, मीडिया प्रभारी भाजपा ब्रह्मानंद पांडेय, जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी, जिलाध्यक्ष बसपा झिनकान प्रसाद, जिला संयोजक भाजपा अजय वर्मा, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अरुण कुमार, उप जिलाधिकारी मेहदावल संजीव राय, उप जिलाधिकारी धनघटा डॉ0 सुनील कुमार, खंड विकास अधिकारी खलीलाबाद आनंद कुमार गुप्ता, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
मा0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विशेष रोल प्रेक्षक/संयुक्त सचिव द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के पर्यवेक्षण हेतु जनपद में भ्रमण के दौरान विधानसभा क्षेत्र 313-खलीलाबाद अंतर्गत मगहर कस्बे में बूथ संख्या 426 व 429 का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बूथ लेवल अधिकारी अजय कुमार व कामांक्षा देवी उपस्थित रहीं।
विशेष रोल प्रेक्षक ने बूथों के भ्रमण निरीक्षण के दौरान स्थानीय मतदाताओं के घरों पर जाकर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य की सघनता व यथार्थता के बारे में उनका फीडबैक लिया तथा उनसे जानकारी प्राप्त किया कि उनके घरों अथवा आसपास के शत-प्रतिशत पात्र मतदाताओं का एसआईआर कार्य संपन्न हो गया है अथवा नहीं। जिस पर स्थानीय निवासियों/मतदाताओं द्वारा एसआईआर कार्य की संतोषजनक फीडबैक दी गई और बताया गया कि क्षेत्रीय बूथ लेवल अधिकारी द्वारा गणना प्रपत्रों को उनके घरों पर उपलब्ध कराया गया तथा उसे भरवा कर ऑनलाइन कर दिया गया है।
विशेष रोल प्रेक्षक द्वारा बूथों के निरीक्षण के क्रम में विधानसभा क्षेत्र 312-मेहदावल अंतर्गत बूथ संख्या 104 जूनियर हाई स्कूल सांथा का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान विशेष रोल प्रेक्षक द्वारा बूथ लेवल अधिकारी श्रीमती मंजू चौधरी से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति के बारे में आंकड़ेवार जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बूथ लेवल अधिकारी द्वारा बताया गया कि कुल मतदाता 1196 के सापेक्ष 818 मतदाताओं को बीएलओ एप पर डिजिटाइज्ड कर दिया गया है।
विशेष रोल परीक्षा द्वारा स्थानीय मतदाताओं से एसआईआर कार्य के संबंध में फीडबैक भी लिया गया।
