
रिपोर्ट: दीपचंद्र शुक्ला
करमा, सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत कसया–ऊंचडीह प्रधानमंत्री सड़क पर विंध्यवसिनी कॉलेज के निकट गुरुवार की देर रात तेज गति से चल रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार दो मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजवाया।
रात साढ़े दस बजे हुआ दर्दनाक हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरुवार की रात लगभग साढ़े दस बजे कसया–ऊंचडीह निर्माणाधीन प्रधानमंत्री सड़क पर विंध्यवसिनी कॉलेज के पास यह हादसा हुआ। बताया गया कि ट्रैक्टर ट्रॉली तेज गति से मजदूरों को लेकर ऊंचडीह की ओर आ रहा था, तभी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।
स्थानीय लोगों ने चलाया राहत अभियान
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और मजदूरों को ट्रॉली के नीचे से निकालने में जुट गए। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य किया और सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली पसही ट्रांसमिशन की थी और झकाही सोलर प्लांट से 132 केवी लाइन का कार्य कर मजदूरों को लेकर शाहगंज से पसही ट्रांसमिशन लौट रही थी। इसी दौरान ट्रैक्टर विंध्यवसिनी इंटर कॉलेज के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया।
हादसे में शोनपाल (35 वर्ष) पुत्र घुरई पाल, निवासी ददऊ थाना सेरामऊ दक्षिणी, जिला शाहजहांपुर और अभिषेक पुत्र शिवनारायण, निवासी बरकतई थाना शहर कोतवाली, जिला शाहजहांपुर की मौत हो गई।
वहीं अंकित (20 वर्ष), प्रदीप (28 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हुए हैं तथा अन्य चार मजदूरों को हल्की चोटें आईं।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।