
बरेली। थाना सुभाषनगर क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में जीआरपी में तैनात हेड कॉन्स्टेबल की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
घटना सुबह लगभग 4 बजे बरेली जंक्शन सिग्नल से करीब 50 मीटर दूर रेलवे ट्रैक पर हुई, जो थाना सुभाषनगर के सामने पड़ता है। ट्रेन चालक द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां मृतक की पहचान हेड कॉन्स्टेबल विनीत कुमार (पीएनओ 112302694) के रूप में हुई। वह वर्तमान में जीआरपी बरेली जंक्शन पर ट्रेन ड्यूटी में तैनात थे।
घटना के समय विनीत कुमार वर्दी में थे। उनके पास से सरकारी पिस्टल (मय राउंड), मोबाइल फोन, पर्स, टैबलेट और एक बैग बरामद किया गया, जिसे पुलिस ने सुरक्षित रूप से जब्त कर रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया है। फील्ड यूनिट द्वारा घटनास्थल पर साक्ष्य संकलित किए गए हैं।
मृतक मूल रूप से जनपद फर्रुखाबाद का निवासी था, जबकि उसका परिवार वर्तमान में हाथरस पुलिस लाइन में रह रहा है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस इस मामले की सभी पहलुओं से गहनता से जांच कर रही है।