लखनऊ/श्रावस्ती। देश की राजधानी दिल्ली में दो दिन पूर्व हुए आतंकी हमले में मारे गए श्रावस्ती जनपद के ग्राम गणेशपुर मजरा निवासी स्वर्गीय दिनेश मिश्रा के परिजनों से आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी इस दुःख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है और न्याय के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
पत्रकारों से बातचीत में अजय राय ने दिल्ली में हुई इस भीषण आतंकी घटना को देश की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न बताया। उन्होंने कहा कि यह कायराना हरकत पूरे देश को झकझोर देने वाली है। इससे स्पष्ट होता है कि सुरक्षा और खुफिया तंत्र में भारी चूक हुई है।
उन्होंने कहा कि देश में लगातार हो रही आतंकी घटनाएँ, चाहे वह पहलगाम में पर्यटकों की निर्मम हत्या हो या अब दिल्ली में निर्दोष नागरिकों की जान जाना — सरकार की असफलता को उजागर करती हैं।अजय राय ने कहा कि देश की जनता भय और असुरक्षा के माहौल में जी रही है। जब राष्ट्र की राजधानी तक सुरक्षित नहीं रह गई, तो आम नागरिक खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेगा? उन्होंने कहा कि इन घटनाओं की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र सरकार से मांग की कि आतंकी हमले में शहीद हुए स्वर्गीय दिनेश मिश्रा के परिवार को 50 लाख रुपये की त्वरित आर्थिक सहायता प्रदान की जाए तथा परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, जिससे परिवार को राहत मिल सके।
इस अवसर पर अजय राय के साथ पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक धीरेन्द्र सिंह धीरू, निवर्तमान प्रदेश महासचिव अरशद खुर्शीद, मुकेश बहादुर सिंह, अब्दुल्ला शेर खान सहित कांग्रेस के अनेक वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
