
गुरुग्राम। स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने रविवार सुबह एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कुख्यात शूटर और 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश रोहित को गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर हुई एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह शूटर विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता था।
एसटीएफ में तैनात निरीक्षक नरेंद्र चौहान को एक गुप्त सूचना मिली थी कि इनामी बदमाश रोहित गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड से गुजरने वाला है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की टीम ने गांव बालियावास के पास नाकाबंदी कर दी। जैसे ही रोहित वहां पहुंचा, पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। लेकिन, बदमाश ने रुकने की बजाय पुलिस टीम पर गोली चला दी।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली रोहित को जा लगी। घायल होते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। शुरुआती इलाज के लिए उसे गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे रोहतक क्कत्रढ्ढ रेफर कर दिया है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार बदमाश रोहित कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के लिए काम करता है, जो फिलहाल विदेश से अपना गैंग चला रहा है। गोदारा, लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर काम करता है और गुरुग्राम के एक पूर्व जिला पार्षद को धमकी भी दे चुका है। गिरफ्तार शूटर रोहित पर हरियाणा और राजस्थान में कई संगीन मामले दर्ज हैं।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए शूटर रोहित का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है, जो हरियाणा से लेकर राजस्थान तक फैला हुआ है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह श्रीगंगानगर, राजस्थान के कोतवाली थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में वांछित था। इसके अलावा, हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के कनीना थाने में भी उस पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत एक केस दर्ज है। गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-1 थाने में भी उसके खिलाफ बीएनएस की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है, जिसमें वह वांछित चल रहा था। उसका आपराधिक रिकॉर्ड यहीं नहीं रुकता, राजस्थान के पचेरी थाने में भी उस पर हत्या के प्रयास (धारा 307 आईपीसी) और आर्म्स एक्ट के तहत एक और संगीन मामला दर्ज है।